• News Connect

    5250 Subscribers 1898 Videos
  • Cross Video

महाभारत के श्रीकृष्ण Nitish Bhardwaj और उनकी पत्नी में झगड़ा बढ़ा | MP CM Mohan Yadav से अपील

16 February, 2024

  • 4 Views 2 Likes

टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका में हर वक्त मुस्कुराने वाले नीतीश भारद्वाज आजकल रो रहे हैं, उनके अपने घर में महाभारत जो छिड़ा हुआ है। नीतीश ने अपनी एक्स वाइफ स्मिता गाटे पर अपनी जुड़वां बच्चियों को अगवा करने की शिकायत पुलिस से की है। नीतीश की पत्नी मध्य प्रदेश काडर की IPS अफसर हैं और उन्होंने 2009 में शादी की थी। नीतीश उर्फ श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी की तुलना दुर्योधन से की है और कहा कि वो दुर्योधन सिंड्रोम की शिकार हैं, अपनी मनमानी कर रही हैं। उन्हें अपनी बेटियों से मिलने नहीं दे रही हैं और लंबे वक्त से उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर रही हैं। नीतीश का कहना है कि स्मिता ने उनके लिए एक चक्रव्यूह रचा है लेकिन वो श्रीकृष्ण की तरह किसी चक्रव्यूह में फंसने वाले नहीं हैं। और अब उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर मदद मांगी है।

  • Indian Politics: M Connect

    1010 Subscribers 301 Videos
  • Filmy Jaat Girl

    8290 Subscribers 1095 Videos