• News Connect

    5260 Subscribers 1903 Videos
  • Cross Video

शाहरुख़ कैसे बने 'toxic' I Aamir khan की घर वापसी I bollywoodnews I filmyjaatgirl I varundhawan I babyjohn

06 February, 2024

  • 11 Views 1 Likes

#bollywoodheadlines #bollywoodnews #filmyjaatgirl #bollywoodupdates #bollywoodmovies #aamirkhan #shahrukh #shahrukh_khan #varundhawan #shahidkapoor वापसी के लिए तैयार आमिर खान। यश की फ़िल्म मे शाहरुख खान का कैमियो ‘बेबी जॉन टीजर हुआ रिलीज। शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग शुरू शादी का खर्च देख कर निक जोनस का हुआ बुराहाल वही सबसे पहली खबर रहती हैं तीनों खानों में से एक आमिर खान के बारे में सब जो है।इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं तो अगर खान ने भी सोचा कि उन्हें कमबैक किया जाए। अपनी लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद उन्होंने को थोड़ा सा कह दिया था लेकिन अब लंबे समय के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फ़िल्म की वो शूटिंग है 1 फरवरी से। उनकी कहानी क्या होगी, फ़िल्म का नाम क्या है ये अभी तक अनाउंस नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने कहा है कि भाई कुछ अच्छा लेकर आने वाले है आपके लिए। शाहरुख खान और KGF फेम यश एक-साथ काम करते नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' के मेकर्स शाहरुख खान से इस कोलैबोरेशन के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वरुण धवन की अगली फिल्म VD18 का टाइटल फाइनल हाे गया है। फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ है और इसे ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह वरुण के करियर की पहली फुल एक्शन फिल्म होगी जिसे कलीस डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में वरुण के अपोजिट कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।और विलेन की भूमिका जैकी श्रॉफ निभाएंगे। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म के गानों और पोस्टर्स में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. इसी के साथ फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अब तक 4 हजार 758 टिकटों की बिक्री हुई है जिससे कुल 13.26 लाख रुपये कमाए का कलेक्शन हुआ है. बॉलीवुड की देसी दर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को पांच साल हो चुके हैं. ये कपल दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधा था. प्रियंका और निक की शादी बहुत ही शाही थी. दोनों ने जोधपुर में सात फेरे लिए थे. प्रियंका और निक की शादी की खासियत ये थी कि इन्होंने हिंदु रीति-रिवीजों के साथ कैथलिक सेरेमनी भी की थी. इस शादी का टोटल खर्चा 3.5 करोड़ रुपए था. शादी में इतना खर्चा देखने के बाद निक जोनस भी परेशान हो गए थे.

  • Indian Politics: M Connect

    1010 Subscribers 302 Videos
  • Filmy Jaat Girl

    8310 Subscribers 1100 Videos