• News Connect

    5910 Subscribers 2076 Videos
  • Cross Video

"हम 2024 के बाद यह पता लगायेंगे की 2024 का लोकसभा चुनाव कैसे जीता जाये?" - #AcharyaPramodKrishnan

29 January, 2024

  • 35 Views 4 Likes

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली, राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई. वहीं इसे लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा नीतीश कुमार सुलझे हुए नेता हैं, उनका I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़ कर जाना हमारे लिए दुखद है. I.N.D.I.A गठबंधन का कैप्टन ही छोड़ कर चला गया, उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो इसे कॉर्डिनेट कर रहे थे. वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा अखिलेश यादव ने भीख में 11 सीटें दी. बिहार में नीतीश कुमार ने पलटी ही मार दी है, अब राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से निवेदन करना चाहता हूं कि उन पर कार्रवाई करें जो भी कॉर्डिनेट कर रहे थे. मुझे नहीं लगता है कि गठबंधन नाम की कोई चीज बची है. पहले तो राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि हिन्दू शास्त्रों में पंचक लग जाता है, जब इन्होंने 14 तारीख को जब यात्रा शुरू की तब पंचक लग चुका था. शायद यह दैवीय प्रकोप है, अभी और भी कई बड़े विकेट हैं जो गिरेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि नीतीश कुमार पर नजर रखो या तो उनका सम्मान करो. बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और बीजेपी के नेताओं विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि नीतीश कुमार कुमार ने आज रविवार (28 जनवरी) को दिन में यह कहते हुए सीएम पद से इस्तीफा दिया था कि बिहार में महागठबंधन और I.N.D.I.A गठबंधन में उनके लिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. acharya pramod krishnam,acharya pramod krishnam on congress,congress leader acharya pramod krishnam,acharya pramod krishnam news,acharya pramod krishnam latest news,acharya pramod krishnam debate,acharya pramod,acharya pramod krishnan,acharya pramod krishnam speech,acharya pramod krishnam on ram mandir,pramod krishnam,acharya pramod on congress,acharya pramod krishnam on ram,acharya pramod krishnam on islam,acharya pramod krishnam congress

  • Indian Politics: M Connect

    1010 Subscribers 310 Videos
  • Filmy Jaat Girl

    11800 Subscribers 1417 Videos