• News Connect

    9780 Subscribers 0 Videos
  • Cross Video

400 या 370 नहीं बीजेपी को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी।

26 February, 2024

  • 9 Views 2 Likes

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के मुद्दा पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में मोदी बोले - जो सिर्फ अपने परिवारों के लिए काम करते हैं वो आम लोगों के परिवारों के बारे में सोच भी नहीं सकते। 2. कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया - बीजेपी भले ही चुनाव से पहले माहौल बना ले, लेकिन हकीकत में ये पार्टी चुनाव को लेकर बहुत डरी है, 400 या 370 नहीं बीजेपी को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी। 3. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कई राज्यों में हुए गठबंधन को ठगबंधन करार दिया, दिल्ली में पार्टी नेता मनोज तिवारी ने कहा ये डील चोरचोर मौसरे भाई जैसी, केजरीवाल ने जिन्हें सत्ता से हटवाया था, अब उन्हीं चरणों में लेट गए 4. शिवसेना ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा, राउत ने कहा - ब्रिटेन की संसद में भारत के किसान आंदोलन पर चर्चा हुई लेकिन हमारे यहां सरकार बात करने को तैयार नहीं 5. आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने माना andndash; आसान नहीं था कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन कर पाना, दोनों को ही कुछ कुछ समझौते करने पड़े, लेकिन AAP पूरी मजबूती के साथ गठबंधन में रहेगी

  • Indian Politics: M Connect

    983 Subscribers 314 Videos
  • Filmy Jaat Girl

    25100 Subscribers 265 Videos