Crew Teaser Review | Reaction | Tabu, Kareena Kapoor Khan, Kriti Sanon, Diljit Dosanjh, Kapil Sharma
26 February, 2024
बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर ने फिर से एक नई फिल्म के साथ धमाल मचाने का इरादा किया है। इस बार उनकी फिल्म 'क्रू' सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा में है और फैंस इसका बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं। करीना कपूर पहले ही 'चमेली', 'उड़ता पंजाब', और 'जाने जान' जैसी वुमन सेंट्रिक फिल्मों में अभिनय से अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। इस बार वह तब्बू और कृति सैनन के साथ मिलकर हॉटनेस का नया तड़का लाएंगी I इस फिल्म का टीज़र देखकर ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
'क्रू' मूवी का टीज़र देख कर लग रहा है कि यह फिल्म काफी मज़ेदार और कुछ अलग होने वाली है। तब्बू की आवाज़ के साथ टीज़र शुरु होती है और उनका डायलॉग काफी दिलचस्प है। टीज़र में दिखाए गए फ्रेम्स में करीना, तब्बू, और कृति सैनन को देखकर यह लग रहा है कि इन तीनों की एक्टिंग के साथ ही फिल्म काफी ग्लैमरस भी होगी I
फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत बढ़िया लग रहा है, जहां तीन एयर होस्टेसेस को प्लेन में एक आदमी के लाश मिलती है।जब यह तीनों उसका शर्ट खोलकर देखी है तो वह अपने ऊपर खूब सारा सोना बांधे हुए ले जा रहा होता हैI अब इस आदमी का मर्डर कैसे हुआ और क्या इस मर्डर में यह तीनों एयर होस्टेस फंस जाएगी यI इन तीनों की जिंदगी में इस मर्डर का हल निकलेगा, यह देखनI काफी मज़ेदार होगा।
'क्रू' मूवी में दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, और खेसारी लाल यादव जैसे और भी कई बड़े नाम हैं। फिल्म की रिलीज डेट 29 मार्च है, और इससे पहले टीज़र ने ही फैंस का दिल जीत लिया है। अब बस इंतज़ार है, यह देखने का कि कहानी किस तरह से दर्शकों को मुग्ध करती है।