• News Connect

    6110 Subscribers 2138 Videos
  • Cross Video

Top Headlines at 7 Pm. Qatar court will accept the plea of Indian Navy Officers. #qatar #indiannavy

24 November, 2023

  • 80 Views 7 Likes

#qatar #indiannavy #newsupdate #headline news#topnews – इजराइल और हमास के बीच 4 दिन का सीज़फायर 49 दिनों की जंग के बाद इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू हो गया है औऱ गाजा पर हमले रुक गए हैं। ये सीजफायर 4 दिन के लिए है। इसके बदले हमास किश्तों में 50 बंधक रिहा करेगा औऱ इजराइल जेल में कैद 150 महिलाएँ और बच्चों को रिहाई देगा। लेकिन सीज़फायर से ऐन पहले इजराइल के लड़ाकू विमानों ने एक अस्पताल समेत 300 ठिकानों पर बम बरसाए। इस बीच, कतर ने बताया है कि अब हर दिन राहत का सामान लेकर 200 ट्रक गाजा में जाएंगे, जिनमें खाने पीने के अलावा ईंधन भी होगा। ड्रिलिंग फिर शुरू, टनल में 41 लोगों को बचाने की कोशिश उत्तराखंड की उत्तरकाशी टनल में ड्रिलिंग का काम फिर शुरू हो गया है। 13 दिन से टनल के दूसरे हिस्से में 41 मजदूर फंसे हुए हैं। ड्रिलिंग का काम तब रोकना पड़ा था जब रास्ते में सरिया आ गए थे, सरिये को अलग से काट कर निकाला गया है। अब बस 16 मीटर की खुदाई औऱ बची है, उसके बाद एक मोटा पाइप मजदूरों तक पहुंच जाएगा और उन्हें निकाल लिया जाएगा। NDRF के 15 लोगों की एक स्पेशल टीम पाइप से पहले मजदूरों तक पहुंचेगी फिर उन्हें बारी बारी निकाल कर पास के अस्पताल ले जाया जाएगा। 34 घंटे बाद राजौरी मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद राजौरी में दो आतंकवादियों को ढेर करने के साथ 34 घंटे चली मुठभेड़ खत्म हो गई है। लेकिन इसमें दो कैप्टन समेत 5 जवानों को भी शहादत देनी पड़ी। मारे गए एक आतंकवादी की पहचान लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर और स्नाइपर क्वारी के तौर पर हुई है। ये IED एक्सपर्ट था, दोनों आतंकवादियों की ट्रेनिंग अफगानिस्तान में हुई थी, औऱ उनके पास से इतना गोलाबारूद मिला है जिससे वो लंबे वक्त तक लड़ पाते। मुठभेड़ में कैप्टन एम वी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैरा ट्रूपर सचिन लौर शहीद हो गए हैं। पैरा ट्रूपर सचिन लौर का पार्थिव शव उनके घर अलीगढ़ पहुंच गया है। उधर सेना ने सभी शहीदों का सम्मान किया। शादी से 16 दिन पहले शहीद हो गए सचिन राजौरी इनकाउंटर में शहीद हुए पैरा ट्रूपर सचिन लौर की 16 दिन बाद शादी थी। अलीगढ़ के उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं जब बेटे की शहादत की खबर आई। अब उसी घर में मातम पसरा औऱ उनके बूढ़े मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है। सचिन लौर अलीगढ़ के पास नगलिया गौरेला गांव के रहने वाले थे। कतर में सज़ा-ए-मौत के खिलाफ 8 भारतीयों की अर्जी मंज़ूर कतर में सजा-ए-मौत के खिलाफ भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों की अर्जी मंजूर कर ली गई है। वहां की एक अदालत ने कहा है कि उनकी बात जरूर सुनी जाएगी, हालांकि – ये सुनवाई कब होगी ये नहीं बताया गया है। कतर ने जासूसी के संगीन इल्जाम में इंडियन नेवी के 8 पूर्व अफसरों को 25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था और 26 अक्टूबर को उन्हें मृत्युदंड सुना दिया गया। भारत सरकार ने उस वक्त इस फैसले पर हैरानी जताई थी। ये सभी पूर्व नौसैनिक AL-DAHRA कंपनी में काम कर रहे थे। At "News Connect," we are dedicated to keeping you informed about the most current news and current affairs. Our mission is to deliver the latest and most relevant news stories to our viewers, ensuring you stay up-to-date with what's happening around the world. With a team of passionate journalists and a commitment to journalistic integrity, we provide you with accurate, unbiased, and timely news coverage. Join us on this journey as we connect you to the pulse of the world, empowering you with knowledge to make informed decisions. Subscribe now and stay connected with the ever-evolving world of news. Today news in hindi, breaking news,top 10 news today,latest news today,ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी,news today hindi,news today live,news today india,Hindi News: Latest News In Hindi, हिंदी न्यूज़,indian political video,political funny videos ,short video, politician video

  • Indian Politics: M Connect

    1000 Subscribers 312 Videos
  • Filmy Jaat Girl

    13400 Subscribers 1544 Videos