• News Connect

    9780 Subscribers 0 Videos
  • Cross Video

T20 WC से Virat Kohli बाहर? BCCI ने कर लिया है फैसला ? SKY, Rinku या Yashasvi? किसे मिलेगी जगह

13 March, 2024

  • 6 Views 1 Likes

विराट कोहली आउट – T-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी सबसे बड़ी खबर ये है कि विराट कोहली को इस वर्ल्ड कप में आउट होने वाले हैं। विराट की क्रिकेट किस्मत का फैसला करने का अधिकार चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर करेंगे। कोहली अभी जनवरी में ही एक साल के ब्रेक के बाद टी-20 टीम में लौटे हैं लेकिन अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के लिए सेलेक्टर्स तैयार नहीं हो रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो विराट कोहली जैसे फिट परफॉर्मर को टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने पर संशय बना हुआ है। जवाब खुद रिकॉर्ड में छुपा है, 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कैप्टन रोहित शर्मा औऱ कोहली को टी-20 की टीम से बाहर रखा गया था, हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उन्हें बुलाया गया, अब रोहित शर्मा ने तो तीसरे मैच में शानदार सेंचुरी जड़ कर टी-20 टीम में वापसी कर ली मगर कोहली दो मैचों में सिर्फ 29 रन और 0 रन बना कर फिसल गए। रोहित शर्मा की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में रहने का ऐलान तो बीसीसीआई सचिव जय शाह कर गए लेकिन विराट कोहली का नाम नहीं आया। बताया जा रहा है कि अजित अगरकर खुद विराट को लेने के हक में नहीं हैं, क्योंकि टीम मैनेजमेंट मानता है कि विराटकोहली टी-20 मैचों में टीम की जरूरतों को पूरा नहीं कर सके। हालांकि, कोहली के लिए अंतिम रास्ता दिया गया था, कहा गया कि आफ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर दिखाओ तो वर्ल्ड कप का टिकट पक्का। वैसे वेस्ट इंडीज की स्लो पिच पर कोहली के अच्छा खेल दिखाने के आसार कम हैं, इसीलिए अजित अगरकर के पास कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे ऑप्शंस भी हैं। वैसे भी भारत ने 2013 से कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती है। औऱ इसीलिए अब मैनेजमेंट नए और युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाएगा, पुरानों को अलविदा कहा जाएगा। वैसे भी भारत ग्रुप A में है जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका औऱ कनाडा हैं। तो क्या पाकिस्तान की वजह से भारत टेंशन में है। ऐसे में सवाल ये कि क्या टीम से पत्ता कटने से पहले विराट कोहली संन्यास ले लेंगे।

  • Indian Politics: M Connect

    983 Subscribers 314 Videos
  • Filmy Jaat Girl

    25200 Subscribers 267 Videos